Western Times News

Gujarati News

गुरूवार निवेशकों को हुआ करोड़ों का नुकसान

नई दिल्ली : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। इससे पहले लगातार 10 कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में लाभ दर्ज किया जा रहा था, जो 13 साल में तेजी का सबसे बड़ा सिलसिला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1066.33 अंक नीचे 39728.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.43 फीसदी (290.70 अंक) की गिरावट के साथ 11680.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ का नुकसान
विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसली ने शेयर बाजार पर दबाव डला। हालांकि ऑटो और मेटल के शेयरों में खरीदारी से बाजार को थोड़ा सहारा मिला, लेकिन अंत में यह लाल निशान पर बुद हुआ। (Sensex crashes 1,066 points to close at 39,728)

बुधवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 165.81 अंक नीचे 28,514.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 97.81 अंकों की गिरावट के साथ 11,985.40 अंकों पर बंद हुआ था। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.66 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और यह 23.26 अंक नीचे 3,488.67 के स्तर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 139.73 अंक गिरा। वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.20 फीसदी की मामूली बढ़त है। यूरोपियन शेयर बाजार में भी बिकवाली रही। ब्रिटेन के एफटीएसई और फ्रांस के सीएसी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि जर्मनी का DAX इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में टाटा मोटर्स में बड़ा निवेश किया है। 15 अक्तूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने बताया कि 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के चार करोड़ शेयर खरीदे हैं। टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के नतीजे 27 अक्तूबर को जारी कर सकती है। इसी दिन कंपनी की बोर्ड बैठक होनी है।

मालूम हो कि आज टाटा मोटर्स का शेयर 131.50 के स्तर पर खुला था और अंत में 4.15 अंक यानी 3.18 फीसदी की गिरावट के बाद यह 126.55 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 130.70 के स्तर पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 420.38 अरब रुपये है।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और रिलायंस के शेयर शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, आईटी, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.