Western Times News

Gujarati News

फेस्टिवल सीझन पर कौन सी किफायती मोटरसाइकिल खरीदेंगे

hero-hf-deluxe

फेस्टिवल सीझन पर अगर किफायती मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं, ऐसी बाइक्स  जो 50 हजार रुपये की रेंज में आती हैं. इन बाइक्स में शानदार माइलेज मिलता है और इनका मेंटेनेंस का खर्च भी कम है. हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और इनकी कीमतों के बारे में बताएंगे, जिसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी.

Bajaj  CT100 दो वेरिएंट ES ALLOY और KS ALLOY में मौजूद है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 42,790 रुपये और ES ALLOY की कीमत 50,470 रुपये है. CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.

Bajaj-CT-110

TVS Sport में 109.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 7350 Rpm पर 8.18 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेज एडजस्टेबल सस्पेंशन, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,500 रुपये है.

TVS-Sport

Hero HF Deluxe की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 46800 रुपये से लेकर 58000 रुपये तक है. HF Deluxe में 97.2cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.