Western Times News

Gujarati News

ओखा-गोरखपुर के बीच चल रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 3 जनवरी, 2021 तक विस्तारित

पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तथा उनकी सुविधा के लिए ओखा-हावड़ा, पोरबंदर-हावड़ा और ओखा-गोरखपुर के बीच चल रही फेस्टिवल स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेनों को 3 जनवरी, 2021 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन नं 02905/02906 ओखा – हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक, कुल 8 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 02905 ओखा-हावड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 6 दिसम्बर से 27 दिसम्बर, 2020 के बीच प्रति रविवार ओखा से सुबह 08.40 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 13.00 बजे और हावड़ा तीसरे दिन प्रातः 03.15 बजे पहुंचेगी ।

वापसी में ट्रेन संख्या 02906 हावड़ा-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल 8 दिसम्बर से 29 दिसम्बर, 2020 के बीच प्रति मंगलवार हावड़ा से रात को 21.15 बजे रवाना होकर राजकोट तीसरे दिन सुबह 10.41 बजे ओर ओखा शाम को 16.30 बजे पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सुरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, राज-नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चम्पा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नं 09205/09206 पोरबंदर – हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक, कुल 20 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09205 पोरबंदर-हावड़ा सुपरफास्ट द्वि-सप्ताहिक स्पेशल 2 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर, 2020 के बीच प्रति बुधवार व गुरुवार पोरबंदर से सुबह 08.50 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 13.00 बजे और हावड़ा तीसरे दिन प्रातः 03.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 09206 हावड़ा-पोरबंदर सुपरफास्ट स्पेशल 4 दिसम्बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 के बीच प्रति शुक्रवार व शनिवार को हावड़ा से रात को 21.15 बजे रवाना होकर राजकोट तीसरे दिन सुबह 10.41 बजे ओर पोरबंदर दोपहर में 15.40 बजे पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सुरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, राज-नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चम्पा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नं 05046/05045 ओखा – गोरखपुर एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक, कुल 10 ट्रिप)

ट्रेन सं. 05046 ओखा-गोरखपुर विशेष ट्रेन 6 दिसम्बर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक प्रत्‍येक रविवार को ओखा से रात में 21.00 बजे प्रस्थान कर, राजकोट मध्य रात्री में 02.00 बजे पहुंचेगी ओर गोरखपुर मंगलवार को शाम 19.25 बजे पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 05045 गोरखपुर-ओखा विशेष ट्रेन 3 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2020 तक गोरखपुर से प्रत्‍येक गुरुवार को प्रातः 04.45 बजे प्रस्थान कर राजकोट शुक्रवार को रात में 22.35 बजे और ओखा शनिवार को प्रातः 03.55 बजे पहुँचेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेन्‍द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, आणंद जं., छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाहजहाँपुर, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुगावली, बीना, झाँसी, ग्‍वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी, टुंडला जं., इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा तथा बस्‍ती स्टेशनों पर ठहरेगी।

उपरोक्त सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।

ट्रेन संख्या 02905 ओखा-हावड़ा और 09205 पोरबंदर-हावड़ा ट्रेनों की बुकिंग 29 नवम्बर, 2020 से तथा 05046 ओखा-गोरखपुर की बुकिंग 30 नवम्बर, 2020 से नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.