Western Times News

Gujarati News

पीवी सिंधु को अपने साथ फिजियो रखने के अनुरोध को मंजूरी

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत पीवी सिंधु को अगले साल जनवरी में होने वाले तीन टूर्नामेंटों में अपने साथ फिजियो और फिटनेस ट्रेनर रखने के अनुरोध को मंजूरी दी गई

2019 विश्व चैंपियन और 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु जो टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं, जनवरी 2021 में वह कोर्ट पर वापसी करेंगी और तीन प्रतिस्पर्धात्मक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।सरकार ने सिंधु को टूर्नामेंट में अपने साथ फिजियो और फिटनेस ट्रेनर रखने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

The Sports Authority of India (SAI) on Friday approved Olympic silver medallist and world champion #PVSindhu’s request to allow her physio and fitness trainer to accompany her during three tournaments in January next year

ये तीन टूर्नामेंट योनेक्स थाईलैंड ओपन (जनवरी 12-17), टोयोटा थाईलैंड ओपन (19-24 जनवरी) और बैंकाक में 27 से 31 जनवरी तक खेले जाने वाले विश्व टूर फाइनल्स, क्वालीफिकेशन हासिल करने पर है।इन तीन टूर्नामेंटों के लिए उनके फिजियो और ट्रेनर की सेवाओं को लगभग 8.25 लाख रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई है।

सिंधु ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट मार्च 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप खेला था बादमें कोरोनोवायरस महामारी के चलते खेलों को रोक दिया गया था।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.