अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट
नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की बढ़ती महंगाई से परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर है. देश की प्रमुख ईंधन कंपनियों ने शुक्रवार यानी आज पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं.
जारी की गई ईंधन की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Rates) की बिक्री पुरानी दरों पर ही की जाएगी.
गौरतलब है कि दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करती हैं. और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है. आज फिर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हुई है. अमेरिका में क्रूड इनवेंट्री में दर्ज की गई बढ़ोतरी के कारण कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हो रही है.
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.