Western Times News

Gujarati News

‘अगर प्यार का खाना संगीत है, तो इसे बजने देना चाहिए; अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अमिताभ बच्चन की फोटो पर दिलचस्प कमेंट किया हैl दरअसल अमिताभ बच्चन हाल ही में अपनी आंख की सर्जरी कराकर लौटे है और उन्होंने एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया हैंl अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर की हैl

फोटो में अमिताभ बच्चन को किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करते हुए देखा जा सकता हैl अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर प्यार का खाना संगीत है, तो इसे बजने देना चाहिए और मुझे इसका एक्सेस चाहिएl’ इसपर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदाने दिल की इमोजी शेयर करते हुए लव यू लिखा हैl इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने संगीत का महत्व भी बताया हैl

उन्होंने लिखा है, ‘स्वर.. नोट.. यह म्यूजिक से जुड़े हुए हैंl इसके चलते स्वर्ग और आत्मा का मिलन होता हैl इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैl इसमें वह म्यूजिक सुनते नजर आ रहे हैंl अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह जानकारी दी थी कि उनकी आंख की सर्जरी हुई हैl

इसके चलते प्रशंसक उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने को लेकर उत्सुक थेl अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म चेहरे में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी की अहम भूमिका हैl फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया हैl अमिताभ बच्चन इसके अलावा फिल्म झुंड में भी नजर आएंगेl वहीं वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अहम भूमिका होगी।

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl इसके पहले वह कोरोना से पीड़ित हुए थे और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया थाl उनके अलावा उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या का भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया था।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.