Western Times News

Gujarati News

अगले साल सितंबर तक 25 से 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी जाएगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आजतक टीवी से बातचीत में कहा कि पूरी दुनिया में 250 कोरोना वैक्सीन कंपनी हैं. इनमें से 30 की नजर भारत पर है. देश में पांच वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. 2021 के पहले तीन महीने में हमें वैक्सीन मिलेगी. अगले साल सितंबर तक 25 से 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी जाएगी. देश में 90 लाख cases में करीब 85 लाख मरीज़ ठीक हो चुके हैं, सबसे ज्यादा recovery rate भारत का है, स्थिति भयंकर से भयंकर होने के बाद भी बेहतर हुई है.

उन्होंने बताया कि सबसे पहले हेल्थ वर्कर को टीका दिया जाएगा. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर, पुलिस और पैलामिलिट्री फोर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद 65 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. फिर 50 साल से अधिक के आयु के लोगों को दिया जाएगा.

यदि सब कुछ ठीक रहा तो भारत को अपना पहला टीका अगले साल फरवरी में कोविड -19 के लिए मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार देश का ड्रग रेगुलेटर द्वारा जनवरी के अंत तक कम से कम एक वैक्सीन कैंडिडेट को आपातकालीन उपयोग अप्रूवल (ईयूए) जारी करने की संभावना है. यह खरीद सरकार द्वारा प्राथमिकता सूची, अर्थात स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर पर टीकाकरण करने के लिए की जाएगी.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि वो कोरोना संक्रमित हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रघु शर्मा के जल्दी ठीक होने की कामना की है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.