Western Times News

Gujarati News

अब सोनू सुद लोगों को निशुल्क ई-रिक्शा उपलब्ध कराऐगे

लॉकडाउन में लोगों के मसीहा बनकर उबरे एक्टर सोनू सूद की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। एक्टर लॉकडाउन की शुरूआत से बिना थके और पूरी लगन से लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं और अब तक कई बेसहारा और गरीबों की मदद कर चुके हैं। अब हाल ही में एक्टर ने कोरोना के चलते काम खो चुके लोगों के लिए नई पहल शुरू की है। सोनू ने लोगों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है।

सोनू सूद ने कहा आज एक छोटी से पहल, कल एक बड़ी छलांग के लिए। छोटे व्यवसायों को किकस्टार्ट करने के लिए मुफ्त ई-रिक्शा प्रदान करके, लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए, सशक्त बनाने का मेरा प्रयास। उन्होंने जो नई इनीशिएटिव शुरू की है। उसका नाम ‘खुद कमाओ, घर चलाओ’ हैl

सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले कई महीनों से मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है और इस चीज ने मुझे उनके लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित किया हैl इसके चलते अब मैं ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ पहल लांच कर रहा हूंl मेरा मानना है कि नौकरियां उपलब्ध करवाना, उपहार देने के मुकाबले ज्यादा अच्छा हैl मुझे आशा है कि मेरी यह पहल जरूरतमंदों को दुबारा अपने पैरों पर खड़ा होने में सहायता करेगीl’


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.