अमेरिका के एक व्यक्ति में इतनी ताकतवर एंटीबॉडी पायी गयी
अमेरिका के एक व्यक्ति में इतनी ताकतवर एंटीबॉडी पायी गयी है कि अगर उसे 10 हजार गुना तक पतला भी कर दिया जाये तो वो कोरोना संक्रमण बीमारी को हरा सकता है. पूरी दुनिया एंटीबॉडी के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल कर रही है. अमेरिका के वर्जीनिया में सुपर एंटीबॉडी मिली है जिसमें यह मिला है उस व्यक्ति का नाम जॉन हॉलिस है. यह एंटीबॉडी कोरोना के नये स्ट्रेन से लड़ने में पूरी तरह कारगर है.
जॉन ने बताया कि वह मार्च में अपने बेटे के साथ यात्रा पर थे उस वक्त उन्हें शरीर में थोड़ी जकड़न महसूस हुई लेकिन उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. उस वक्त उन्हें लगा कि मौसम के बदलाव की वजह से ऐसा महसूस हो रहा है.
उन्हें लगा यह मौसमी एलर्जी है. इसके कुछ सप्ताह के बाद उनका रूममेट कोरोना पॉजिटिव हो गया. रूममेट की तबीयत बहुत खराब हो गयी. इसके बाद जॉन परेशान हो गये थे.
डॉक्टरों ने उनकी एंटीबॉडी को काफी ताकतवर पाया, उन्होंने बताया कि यह इतनी ताकतवर है कि अगर 10 हजार गुना इसे पतला भी कर दिया जाये तो वह बीमार नहीं होंगे उनकी एंटीबॉडी इतनी ताकतवर है. इसे विस्तार से समझना है तो ऐसे समझ सकते हैं कि वायरस की सतह के चारों ओर कीलनुमा चीज होती है,
जिसके सहारे वह कोशिका में हमला करती है. अगर किसी इंसान में एंटीबॉडी बेहतर होती है तो वायरस की कील पर चिपक जाती है, जिससे वायरस कोशिका पर हमला नहीं कर पाता. जॉन की एंटीबॉडी इतनी ताकतवर है कि वह कोरोना संक्रमण को आसानी से हरा सकते हैं
जब उनका दोस्त गंभीर रूप से बीमार हुआ तो उन्हें इतना डर लगा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए अंतिम खत तक लिख दिया था. उन्होंने उसे अपने पास रखा था लेकिन उन्हें कभी दिया नहीं. लंबे अरसे के बाद उनके दोस्त की सेहत में सुधार हुआ लेकिन वह बीमार नहीं पड़े. जॉन हॉलिस एक यूनिवर्सिटी में कम्युनिकेशन मैनेजर हैं.
डॉक्टरों ने जॉन के सेहत की जांच की इस जांच के बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन उनकी एंटीबडॉडी ने उसे खत्म कर दिया.