Western Times News

Gujarati News

अमेरिका में फिर कोरोना के 24 घंटे में आए 45,000 से ज्यादा मामले

Files Photo

वॉशिंगटन/ब्रासीलिया : अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 45,791 नए मामले आए हैं जबकि 316 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 8429 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 203 लोगों ने दम तोड़ा है. दोनों देशों में पिछले चौबीस घंटे में 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बता दें कि 12 अक्टूबर को अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 41,935और 3139 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 325और 270 मौत हुई थी.

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 13 अक्टूबर सुबह तक बढ़कर 80 लाख 37 हजार पहुंच गई, इसमें से 2 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 71.73 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 9 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 51 लाख से ज्यादा है, यहां एक लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में अबतक 51.33 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. यहां अभी 26 लाख 33 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 85 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 62 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 8 लाख 38 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में एक्टिव केस 4 लाख 57 हजार हो गए और रिकवर हुए लोगों की संख्या करीब 44 लाख है.

कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरुआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.