अस्पताल में इलाज कराने आया ग्वालियर सेंट्रल जेल का कैदी फरार
बीमारी से आपने लोगों को परेशान होते देखा होगा लेकिन जेल में सजा काट रहे कैदी को बीमारी ने भागने का मौका दे दिया। कैदी को जांच के जयारोग्य अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया था जहां वह देर रात प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया।
कैदी के फरार होने के बाद ग्वालियर जेल अधीक्षक लापरवाही बरतने पर दो जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है। बीमार कैदी इलाज के लिए भोपाल से ग्वालियर भेजा गया था। ग्वालियर सेंट्रल जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू के मुताबिक, मोहन अहिरवार को मानसिक बीमार और टीवी की शिकायत थी जिसके चलते उसे 18 दिसंबर को भोपाल जेल से ग्वालियर भेजा गया था।
इलाज के लिए उसे जयारोग्य अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसकी देखभाल के लिए दो प्रहरी विपिन लोधी और अनीस खां को लगाया गया था।
लेकिन मनोज साहू दोनों को चकमा देकर फरार हो गया। लापरवाही पर दोनों जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि उनका कहना है कि साहु की तबीयत रात को बिगड़ गई थी और उसे खून की उल्टियां भी हुई, वो चलने में भी असमर्थ था बावजूद इसके वो भागने में सफल रहा। वहीं बन्दी के भागने की शिकायत पुलिस थाने में कर दी है।