अहमदाबाद – आगरा फोर्ट एवं अहमदाबाद- ग्वालियर स्पेशल साबरमती स्टेशन से चलेगी
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन से चलने वाली अहमदाबाद -आगरा फोर्ट स्पेशल एवं अहमदाबाद- ग्वालियर स्पेशल 28 नवंबर 2020 से अगले आदेश तक साबरमती स्टेशन से चलेगी ।इनके परिचालन के समय में भी परिवर्तन किया गया है, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :-
1.ट्रेन संख्या 02248/02247 साबरमती – ग्वालियर – साबरमती स्पेशल (त्रि साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 02248 साबरमती – ग्वालियर एक्सप्रेस 28 नवंबर 2020 से साबरमती स्टेशन से 16:50 बजे चलकर अगले दिन 09:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 02247 ग्वालियर – साबरमती स्पेशल 28 नवंबर 2020 से ग्वालियर से 20:10 बजे चलकर अगले दिन 11:50 बजे साबरमती पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर एवं मुरैना स्टेशन पर रुकेगी।
2.ट्रेन संख्या 02548/02547 साबरमति – आगरा कैंट – साबरमती स्पेशल ( सप्ताह में चार दिन)
ट्रेन संख्या 02548 साबरमती – आगरा फोर्ट स्पेशल 29 नवंबर 2020 से साबरमती स्टेशन से 16:50 बजे चलकर अगले दिन 07:15 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02547 आगरा कैंट – साबरमती स्पेशल 27 नवम्बर 2020 से रात्रि 22:10 बजे आगरा कैंट से चलकर अगले दिन 11:50 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर,अछनेरा, आगरा कैंट, धोलपुर तथा मुरैना स्टेशन पर रुकेगी।