अहमदाबाद, ओखा व गांधीधाम से पुरी को जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में स्टॉपेज बढ़ाये गये
अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सं 02844/02843 अहमदाबाद-पुरी-अहमदाबाद, ट्रेन सं. 08402/08401 ओखा-पुरी-ओखा और ट्रेन सं 02973/02974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाएं गए, जिनका विवरण इस प्रकार है।
1.ट्रेन नंबर 02844/02843 अहमदाबाद-पुरी-अहमदाबाद (सप्ताह में चार दिन)
ट्रेन सं 02844 अहमदाबाद-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल 07 अक्टूबर, 2020 से तथा वापसी में ट्रेन सं. 02843 पुरी – अहमदाबाद स्पेशल 08 अक्टूबर 2020 से मार्ग में दोनों दिशाओं में पलासा, बोबिली, तथा पार्वतीपुरम टॉउन स्टेशनों पर भी रुकेगी।
2. ट्रेन नंबर 08402/08401 ओखा–पुरी-ओखा (साप्ताहिक)
ट्रेन सं 08402 ओखा-पुरी स्पेशल 09 अक्टूबर, 2020 से तथा वापसी में ट्रेन सं. 08401 पुरी-ओखा स्पेशल 11 अक्टूबर 2020 से मार्ग में दोनों दिशाओं में पलासा स्टेशन पर भी रुकेंगी।
3.ट्रेन नंबर 02973/02974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम (साप्ताहिक)
ट्रेन सं 02973 गांधीधाम-पुरी सुपर फास्ट स्पेशल 09 अक्टूबर 2020 से वापसी में ट्रेन सं 02974 पुरी-गांधीधाम सुपर फास्ट स्पेशल 10 अक्टूबर, 2020 से मार्ग में दोनों दिशाओं में पलासा, पार्वतीपुरम तथा सोमपेटा स्टेशनों पर भी रुकेंगी।