अहमदाबाद मंडल के पांच कर्मचारियों को रेलवे सेफ़्टी में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला जीएम अवार्ड
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के पांच कर्मचारियों को रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबंधक (GM) श्री आलोक कंसल द्वारा “मेन ऑफ दी मंथ” पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार वर्तमान परस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार समारोह वेबिनार के माध्यम से आयोजित किया गया। सितम्बर 2020 के महीने में रेल संरक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए इन कर्मचारियों को यह जीएम अवार्ड दिया गया है।
डीआरएम श्री झा द्वारा मण्डल कार्यालय में इन कर्मचारियों को मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में शामिल हैं : श्री मुरारी लाल साद फीटर साबरमती,श्री रामचन्द्र आर लोको पायलट ,श्री तुलसी नाथ लोको शंटर,श्री अशोक मीणा असिस्टेंट, सिगनल एवं टेलिकॉम इंजीनियर अहमदाबाद तथा श्री एच एफ पटेल स्टेशन अधीक्षक आंबली रोड।
इन सभी रेल कर्मियों ने सतर्कता व सजगता से कार्य करते हुए संभावित रेल हादसा रोकने में अपनी महत्वूर्ण भूमिका अदा की । जिसमें पेंटो का क्षतिग्रत होने पर तुरंत सूचना देना। ब्रेक बीम जाम होने से संभावित हादसा रोकने, ELB में मटेरियल क्रेक होने पर तुरंत संबंधित सुपरवाइजर को सूचित करना आदि जैसी घटनाएं शामिल हैं। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के साथ वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री ए वी पुरोहित तथा सहायक मण्डल रेल संरक्षा अधिकारी श्री गौरव सारस्वत भी उपस्थित थे।