अहमदाबाद मंडल ने भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम कर्मचारियों को बोनस प्रदान कर बनाया कीर्तिमान
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग के आपसी सहयोग एवं अथक प्रयास से भारतीय रेलवे में अहमदाबाद मंडल के कर्मचारियों को सर्वप्रथम रिकॉर्ड समय में प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिला कर कीर्तिमान बनाया ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि मंडल के लेखा व कार्मिक विभाग के कर्मचारियों की लगन , मेहनत व आपसी समन्वय से मंडल ने कर्मचारियों को भारतीय रेलवे पर सबसे पहले बोनस प्रदान कर कीर्तिमान बनाया ।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रवि रंजन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुनील विश्नोई ने बताया कि इस कार्य को अति शीघ्र करने के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस की घोषणा से एक दिन पूर्व बोनस कार्ड लेखा विभाग द्वारा वेटिंग किया गया जैसे ही 21 अक्टूबर 2020 शाम 6:00 बजे प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस की घोषणा की गई उसी दिन लेखा विभाग द्वारा शाम 8:00 बजे CRIS पर अपडेट कर दिया गया तथा अकाउंट विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण किया गया तथा मंडल के सभी कर्मचारियों को अगले दिन सुबह 8:00 बजे से बोनस प्राप्त हो गया।लेखा विभाग एवम् कार्मिक विभाग के आपसी सहयोग व समन्वय एवं त्वरित कार्य से यह संभव हो पाया ।
इस उल्लेखनीय कार्य करने के लिए लेखा विभाग के श्री कमल अजमेरा तथा श्री नितिन कुमार सैनी एवं कार्मिक विभाग के श्री रमेश राठौड़ तथा श्री नवरोज कुरानी को डीआरएम श्री दीपक झा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।