अहमदाबाद मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 27 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई जो से 2 नवम्बर, 2020 तक जारी रहेगा। “सतर्क भारत समृद्ध भारत” इस बार के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम है। अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रथम दिन शपथ समारोह आयोजित किया गया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनंत कुमार ने सभी रेल अधिकारियों व कर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर श्री कुमार ने सभी रेल अधिकारियों व कर्मचारियों से भ्रष्टाचार दूर करने के लिए ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व पारदर्शिता से कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए शपथ ली गई।