अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से सप्ताह में चार दिन पुन: चलाने का निर्णय
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी, 2021 से पुन:बहाल
यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उनकी मांग के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 82901/82902 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को 14 फरवरी, 2021 से सप्ताह में चार दिन पुन: चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रियों की अपेक्षाकृत कम संख्या को देखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेन को 24 नवम्बर, 2020 से रद्द कर दिया गया था। मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस के नियमित परिचालन संबंधी विवरण नीचे दिया जा रहा है:-
ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 15.50 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन 22:05 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से 06.40 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन 13:05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। ये सेवाएँ 14 फरवरी, 2021 से शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को चलेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार एवं एसी एक्जिक्यूटिव चेयरकार कोच होंगे। तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।