अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल के बीच डबल डेकर एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी
अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा के लिए 17 अक्टूबर 2020 से अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच डबल डेकर एसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में रविवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन उक्त दिनांक से अगली सूचना तक चलाई जा रही है।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार, 17 अक्टूबर से अगली सूचना तक रविवार को छोड़कर, ट्रेन नंबर 02932 अहमदाबाद – मुम्बई सेंट्रल एसी स्पेशल प्रातः 06:00 बजे अहमदाबाद से चलकर दोपहर 13:00 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 02931 मुम्बई सेंट्रल – अहमदाबाद डबल डेकर एसी एक्सप्रेस स्पेशल 17 अक्टूबर 2020 से 14:20 बजे मुंबई सेंट्रल से चलकर 21:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड,नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा,आनंद व नडियाद स्टेशनों पर ठहरेंगी।
इस विशेष ट्रेन में एसी चेयर कार के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का यात्री आरक्षण सभी नॉमिनेटेड यात्री आरक्षण केंद्रों तथा आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ होगा.