अहमदाबाद–वेरावल, चेन्नई सेंट्रल तथा पोरबंदर- मुजफ्फरपुर के लिए सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा के लिए अहमदाबाद – चेन्नई सेंट्रल, अहमदाबाद –वेरावल तथा पोरबंदर- मुजफ्फरपुर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
1. ट्रेन संख्या 09054/09053 अहमदाबाद – चेन्नई सेंट्रल – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09054 अहमदाबाद -चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 23 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति शनिवार अहमदाबाद से 09:40 बजे चलकर दूसरे दिन 16:00 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी । इसी तरह ट्रेन संख्या 09053 चेन्नई सेंट्रल – अहमदाबाद स्पेशल 22 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति शुक्रवार चेन्नई सेंट्रल से चलकर दूसरे दिन 20:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत वापी, बोईसर, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटाकल, गूटी, येरागुंतल, कुड्डापहा, रेणिगुंटा, अरक्कोणम तथा स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09054 तड़ीपत्री तथा पेरांबूर स्टेशन पर रुकेगी तथा ट्रेन संख्या 09053 कोडुरु स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्डएसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।
2. ट्रेन संख्या 09257/09258 अहमदाबाद – वेरावल – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद – वेरावल स्पेशल 22 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से रात्रि 22:10 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 06:00 बजे वेरावल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09258 वेरावल – अहमदाबाद स्पेशल 21 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन वेरावल से 21:50 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 05:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थाण, वांकानेर, राजकोट, भक्तिनगर, गोंडल, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर, जूनागढ़, केशोद, मालिया हाटीना तथा चोरवाड़ रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।
3. ट्रेन संख्या 09269/09270 पोरबंदर – मुजफ्फरपुर – पोरबंदर स्पेशल द्वि साप्ताहिक
ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर – मुजफ्फरपुर स्पेशल 21 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार एवं शुक्रवार को पोरबंदर से 19:40 बजे चलकर तीसरे दिन 18:09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर – पोरबंदर स्पेशल 24 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति रविवार एवं सोमवार को मुजफ्फरपुर से 15:15 बजे चलकर तीसरे दिन 13:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, आमली रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव दिल्ली कैंट दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगाह, नरकटियागंज, बेतिया, सगोली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया तथा मेहसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी,स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का आंबलीरोड स्टॉपेज अस्थाई रूप से दिया गया है । चांदलोडिया स्टेशन पर प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यह ट्रेन आंबली रोड की जगह चांदलोडिया स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन सं. 09257,09258 तथा 09269 स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 20जनवरी 2021 से तथा ट्रेन सं.09054 की बुकिंग 21 जनवरी 2021 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों एवं आइआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।