Western Times News

Gujarati News

अहमदाबाद होकर गुजरने वाली और 2 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें विस्तारित 

Files photo

 

यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चल रही 2 और त्‍योहार विशेष ट्रेनों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चल रही ये विशेष ट्रेनें पश्चिम रेलवे के विविध स्‍टेशनों से होते हुए गुजरेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों के विस्तारित फेरों का विवरण नीचे दिया जा रहा हैः-

1). ट्रेन सं. 06205/06206 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष

ट्रेन सं. 06205 केएसआर बेंगलुरु- अजमेर त्‍योहार विशेष प्रत्‍येक शुक्रवार को केएसआर बेंगलुरु से 17.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 17.30 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 11 से 25 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 06206 अजमेर- केएसआर बेंगलुरु त्‍योहार विशेष प्रत्‍येक सोमवार को अजमेर से 05.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 05.30 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुँचेगी।

यह ट्रेन 14 से 28 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पश्चिम रेलवे के स्‍टेशनों वसई रोड, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद और पालनपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। यह ट्रेन अब महेसाणा स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी। ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

2). ट्रेन सं. 06534/06533 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष

ट्रेन सं. 06534 केएसआर बेंगलुरु- जोधपुर त्‍योहार विशेष प्रत्‍येक रविवार को केएसआर बेंगलुरु से 17.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 16.50 बजे जोधपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 13 से 27 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 06533 जोधपुर- केएसआर बेंगलुरु त्‍योहार विशेष प्रत्‍येक बुधवार को जोधपुर से 05.15 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 05.30 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 से 30 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पश्चिम रेलवे के स्‍टेशनों वसई रोड, वलसाड, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद और महेसाणा स्‍टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.