आमिर की बेटी इरा खान ने नुपुर शिखरे को हेयर कट कर दिया
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान हेयर स्टाइलिस्ट बन गई हैं. उन्होंने फिटनेस ट्रेनर ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के बाल काटे. बाल काटने के दौरान उनमें भटकाव भी आया. वह अपने मोबाइल को बार-बार देख रही थीं. नुपुर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस मेकओवर सेशन के दौरान की एक सेल्फी भी शेयर की है.
इस सेल्फी में इरा खान अपने मोबाइल में देख रही हैं. इसमें देख सकते हैं कि इरा ने सीधे हाथ में एक कैंची पकड़ रखी है और दूसरे हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ है. इस सेल्फी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”भटकाव, मैं तुमसे कहता हूं! फोकस करो इरा खान.” इस मजाकिया अंदाज में उन्होंने इरा की शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोजी भी इसमें एड किया.
वहीं, इरा खान ने भी इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया और नुपुर की शिकायत का फनी अंदाज में जवाब में दिया. उन्होंने कहा,”तुम भी बैठकर कैटन खेल रहे थे.” बता दें कि पिछले महीने वेलनटाइन डे के मौके पर इरा खान ने सार्वजनिक तौर पर नुपुर के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था.