Western Times News

Gujarati News

ईस देश में ये महिलाएं 65 साल तक बच्चे पैदा कर सकती हैं

प्रतिकात्मक

दुनिया भर में लोग उम्र बढ़ने के साथ बीमारियों के शिकार होने लगते हैं लेकिन पाकिस्तान में हुंजा समुदाय के लोग अपनी बेहतरीन लाइफस्टाइल की वजह से 100 साल से ज्यादा की उम्र जीते हैं. उत्तरी पाकिस्तान की हुंजा घाटी में रहने वाले इन लोगों का चिरयौवन और स्वस्थ ज़िंदगी वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय रही हैं।

हुंजा समुदाय के तौर-तरीकों को लेकर शोध हुए हैं और इन पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं. इन पर लिखी गईं किताबों में जेआई रोडाल की ‘द हेल्दी हुंजास’ और डॉ. जो क्लार्क की ‘द लोस्ट किंगडम ऑफ द हिमालयाज’ सबसे ज्यादा मशहूर हैं.

पाकिस्तान की हुंजा वैली में रहने वाली महिलाएं अपनी उम्र से कई साल छोटी दिखती हैं. 80 साल की उम्र में भी उन्हें काफी यंग देखा जा सकता है. इतना ही नहीं वे 65-70 साल की उम्र तक बच्चों को जन्म दे सकती हैं, जबकि आम तौर पर महिलाएं 50-55 की उम्र तक बच्चे पैदा करने की क्षमता खो देती हैं.

कहते हैं पहली बार हुंजा लोगों के लंबे जीवन की बात तब सामने आई थी, जब एक शख्स ने ब्रिटेन में वीज़ा के लिए एप्लाई किया था और 1984 में उसकी पैदाइश पासपोर्ट पर 1832 लिखी हुई थी. इस जगह की खासियत ये भी है कि पाकिस्तान के बाकी इलाकों में भले ही महिलाओं को पढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ता हो लेकिन यहां उन्हें लड़कों ही तरह शिक्षा दी जाती है.

हुंजा समुदाय में महिलाएं पढ़ी-लिखी होने के साथ ही खूबसूरत भी होती हैं. इनकी खूबसूरती कम नहीं होने की वजह ये बताते हैं कि वे हिमालय के ग्लेशियर से पिघला हुआ पानी पीती हैं और उसी से नहाती हैं. इस पानी में खूब मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं.
 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.