Western Times News

Gujarati News

ईस राज्य में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का नहीं मिला एक भी नया केस

file

अरुणाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया तथा 17 और लोग कोविड महामारी से पीड़ित होने के बाद ठीक हो गए.

देश के अधिकांश राज्यों में कोविड-19 के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को देशभर में पिछले 24 घंटों में कोराना के 12,729 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 221 मरीजों को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 54,826 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि अब तक संक्रमण के 55,174 मामले सामने आ चुके हैं.

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड के 68 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में कोविड-19 से अब तक 280 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 13,28,728 लोगों को कोविड रोधी टीका दिया जा चुका है.बता दें कि देश में इस समय कोरोना के 1,48,922 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 12, 165 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं और रिकवर हुए लोगों की संख्या 3,37,24,959 पहुंच गई है.

देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या कुल केसों की महज 1 फीसदी ही रह गई है, यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.
 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.