एक्सिस बैंक द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एक्सिस बैंक लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेडऔर एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेडद्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
एक्सिस बैंक लिमिटेड खुदरा बैंकिंग में सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें खुदरा ऋण और खुदरा जमा, थोक बैंकिंग, भुगतान समाधान, धन प्रबंधन, विदेशी मुद्रा और धन-प्रेषण उत्पाद, म्यूचुअल फंड योजनाओं का वितरण और बीमा पॉलिसियों का वितरण शामिल हैं।
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड निवेश बैंकिंग और संस्थागत इक्विटी क्षेत्रों में विशिष्ट और मांग-अनुरूप समाधान प्रदान करने का व्यवसाय करती है। एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड ब्रोकिंग, वित्तीय उत्पादों के वितरण और सलाहकार सेवाओं का व्यवसाय करती है।
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक जीवन बीमा कंपनी है, जो भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के साथ पंजीकृत है। यह भारत में जीवन बीमा, वार्षिक उत्पादों और निवेश योजनाओं का व्यवसाय करती है।
सीसीआई द्वारा मंजूर किया गया प्रस्तावित संयोजन मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (लक्ष्य कंपनी) में एक्सिस बैंक लिमिटेड की हिस्सेदारी को लगभग 9.9 प्रतिशत तक बढ़ाने और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड द्वारा लक्ष्य कंपनी में क्रमशः 2प्रतिशत और 1प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है। सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।