एक आदमी पूर्णिमा की रात भेड़िया बन जाता हैः वरुण कृति की होरर कोमेडी फिल्म
इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘स्त्री अपनी डरावनी दुनिया में स्वागत करती हैl भेड़िया 14 अप्रैल 2022 में सिनेमा में रिलीज होगीl वरुण धवन, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल, अमर कौशिक और दिनेश विजन सभी मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगेl’ वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी पूर्णिमा की रात भेड़िया बनता नजर आता हैl
VARUN DHAWAN – KRITI SANON IN #BHEDIYA… #VarunDhawan and #KritiSanon to star in #Bhediya… Costars #DeepakDobriyal… #Stree and #Bala director Amar Kaushik will direct… #Jio Studios and Dinesh Vijan presentation… 14 April 2022 release. pic.twitter.com/7EFTRR71cK
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2021
इसमें अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल की भी अहम भूमिका हैl फिल्म भेड़िया की शूटिंग मई में शुरू होगीl यह फिल्म वरुण धवन की नताशा दलाल से शादी के बाद पहली फिल्म होगीl
फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार पूर्णिमा की रात एक आदमी भेड़िया बन जाता हैl यह फिल्म दिनेश विजन की हॉरर कहानी में से एक होगीl इससे पहले वह जल्द फिल्म ‘रूही’ भी लेकर आ रहे हैं जोकि हॉरर जानर की ही फिल्म हैl इसके बाद निर्माता फिल्म मुझा की शूटिंग शुरू करेंगे जो कि ‘स्त्री’ की प्रिक्वल फिल्म होगी।
इस बीच फिल्म रूही 11 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया हैl एक फरवरी सेदेश भर के सिनेमा हॉल खुलने के बाद कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह फिल्म रिलीज होगीl सूचना और प्रसारण मंत्रालय की अनुमति के बाद यह सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली यह चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों में से एक होगी।
कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म राब्ता में नजर आई थीl इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की कंपनी ने ही किया थाl कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद काफी दुखी हो गई थीl