एसपी बालासुब्रमण्यम को सितारों ने दी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
साल 2020 सिनेमा जगत के लिए काल साबित हो रहा है। साल की शुरुआत से ही कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में अब दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर निधन हो गया। एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की जानकारी गायक के बेटे एसपी चरण ने दी है। एसपी बालासुब्रमण्यम ने हाल ही में कोरोना को मात दी थी, लेकिन सांस संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में ही भर्ती थे।
बुधवार को खबर सामने आई थी कि एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत नाजुक है तो वहीं शुक्रवार को खबर सामने आई कि उनका निधन हो गया है। एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन के बाद से सितारों से लेकर आम फैंस तक उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सलमान खान ने एसपी बालासुब्रमण्यम को याद करते हुए ट्वीट किया। बालासुब्रमण्यम ने लिखा, ‘बालासुब्रमण्यम सर के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया।
आप अपने बेहतरीन संगीत और गानों के दम पर हमेशा मौजूद रहेंगे। परिवार को मेरी संवेदनाएं।’ बता दें कि जब सलमान खान नए-नए फिल्मों में आए थे तो कई सालों तक एसपी बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज़ समझा जाता था। ‘मैंने प्यार किया’ के गाने हों या ‘साजन’ या फिर ‘हम आपके हैं कौन’- इन सब फिल्मों में सलमान को एसपी ने ही आवाज दी थी।
वहीं कुछ साल पहले आई चेन्नई एक्प्रेस का टाइटल गाना एसपी बालासुब्रामण्यम ने ही गाया था। सोशल मीडिया पर साउथ इंडियन सेलेब्स के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी एसपी को याद कर रहे हैं। ऐसे में रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम बने तुम बने -एक दूजे के लिए। शुक्रिया उन तमाम गीतों के लिए जो आपने हमें दिए।
भारी दिल के साथ कहना पड़ रहा है- साथिया या तूने क्या किया? ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिजनों सहित तमाम आपके फैंस को भी इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। नील नितिन मुकेश ने एसपी को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। ये सच में दिल तोड़ने वाली खबर है।
आपके सभी गाने बहुत पसंद हैं, आपकी आवाज और आपका स्टाइल सबसे जुदा था। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे सर। देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, ‘दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं।
संगीत जगत में आपकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा पाएगा।’ इस ट्वीट के साथ ही एसपी बालासुब्रमण्यम की एक तस्वीर भी साझा की गई है। सिनेमाजगत के सितारों के साथ ही साथ ही नेताओं सहित खिलाड़ियों ने भी एसपी बालासुब्रमण्यम को याद किया है। सोशल मीडिया पर फैंस और सितारे एसपी बालासुब्रमण्यम को याद करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियोज साझा कर रहे है।
गौरतलब है कि एसपी बालासुब्रामण्यम के बारे में ये मशहूर है कि उन्होंने एक दिन में 21 कन्नड गानों को आवाज देकर रिकॉर्ड बनाया था और ये भी दावा किया जाता है कि सबसे ज्यादा गाना गाने का रिकॉर्ड ( करीब 40000) भी उनके नाम है। लेकिन खुद एसपी बालासुब्रामण्यम ने 2016 में कहा था कि अब तो वो खुद भी गिनती भूल चुके हैं।