करीना कपूर ने शेयर की छोटे बेटे की पहली तस्वीर
मुंबई : बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर ने आखिरकार अपने बच्चे की पहली झलक फैंस को दिखा ही दी। उन्होंने अपने बेबी के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया एकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है। इस तस्वीर के साथ करीना ने फैंस को एक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक खास मैसेज भी दिया है।
वहीं करीना के दूसरे बेबी को पहली बार देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। करीना का ये पोस्ट सामने आते ही कुछ मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक अपने नन्हे बेबी के साथ एक फोटो शेयर की है।
इस फोटो में करीना के दूसरे बेटे उनके कांधे पर सिर रखकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अपने बेटे को बाहों में लिए करीना बेहद खुश नजर आ रही हैं। करीना ने इस तस्वीर में बेबी का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन ये पहली बार है जब जन्म के बाद करीना ने उसकी तस्वीर साझा की है। यहां देखें करीना द्वारा शेयर की गई फोटो-