Western Times News

Gujarati News

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत बंद की तैयारी, कई राजनीतिक दलों का मिला समर्थन

Kisan andolan, नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदेलन तेज होता जा रहा है. सरकार और किसानों के बीच हुई अबतक की सभी बैठक बेनतिजा रही है. इसके बाद, अब आठ दिसंबर को किसानों का भारत बंद (Bharat bandh) होगा, और 9 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता होगी. इधर, किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या गहराती जा रही है. किसान आंदोलन की हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.

केंद्र के नये कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार नौ दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि वह माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा तथा द्रमुक सांसद टीआर बालू के साथ दिल्ली जायेंगे. इससे पवार ने केंद्र से कहा कि वह किसानों के प्रदर्शन को गंभीरता से ले क्योंकि यदि गतिरोध जारी रहता है तो आंदोलन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.