किसानो की आज भूख हड़ताल में केजरीवाल भी साथ देंगे
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज 19वें दिन भी जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे किसान आज भूख हड़ताल कर रहे हैं. सरकार से किसानों की कई राउंड की बात हुई है, लेकिन अभीतक बीच का कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. कई राजनीतिक दलों किसानों का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने भी आज उपवास पर रहने की बात कही है.
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने नये कृषि कानूनों को किसानों की मौत का परवाना करार दिया. कहा कि इन कानूनों को रद्द करना ही हमारी एकमात्र मांग है. हमने शुरू से कहा है कि ये कानून ‘ए टू जेड’ किसान विरोधी हैं. दो-तीन संशोधनों से यह किसान हितैषी कानून नहीं बन जायेगा.