Western Times News

Gujarati News

किसान आंदोलन के समर्थन के लिए ट्वीट करने के लिए रिआना को मिले 18 करोड रू.

ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट को लेकर बड़ा खुलासा, Poetic for Justice ग्रुप ने तैयार किया था डॉक्यूमेंन्ट

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के नाम पर ‘प्रोपेगेंडा’ फैलाकर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की साजिश चल रही है. पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के टूलकिट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. Pop star was paid over Rs.18 crores in dollars by PR firm with Khalistani links to tweet in support of farmer protests: Report

ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) से जुड़ा जो डॉक्यूमेंट ट्वीट पर शेयर किया था, उसको पोएटिक फ़ॉर जस्टिस (Poetic for Justice) ग्रुप ने तैयार किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोएटिक फ़ॉर जस्टिस के को-फाउंडर एमओ धालीवाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के नजर में है. जानकारों के मुताबिक एमओ धालीवाल खालिस्तान समर्थक है और भारत के खिलाफ कई प्रदर्शन में शामिल हो चुका है.

सूत्रों के मुताबिक ऐसी जानकारी है कि पॉप सिंगर रिआना (Rihanna) को उससे जुड़ी एक PR एजेंसी ने किसान आंदोलन के समर्थन के लिए ट्वीट करने के लिए कहा था और इसके लिए रिआना को 2.5 मिलियन डॉलर दिए थे. इस मामले में और जांच जुटाई जा रही है. The Print report also said that sources believe Skyrocket, a PR firm where Khalistani Mo Dhaliwal is a director, paid $2.5 million to pop star Rihanna to tweet in favour of the farmer protests. In Indian currency, that is well over Rs.18 crores.

कौन है एमओ धालीवाल?
एमओ धालीवाल (Mo Dhaliwal) का चाचा खालिस्तानी आतंकी रह चुका है, जिसे पंजाब पुलिस ने 1984 में एनकाउंटर में मार गिराया था. इस साल 26 जनवरी को भी उसने कनाडा में स्तिथ भारतीय कॉन्सुलेट्स के सामने प्रदर्शन किया था और कहा था कि असली लड़ाई भारत के टुकड़े करना है.

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.