किसान है… तो हम हैं- सोनू सूद ने किसानो का किया समर्थन
मुंबई: देश में जारी किसान आंदोलन इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. हर किसी का ध्यान इस आंदोलन पर ही है, फिर चाहे वो आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने पहले भी किसानों के पक्ष में कई बार आवाज बुलंद की है.
इस बार सोनू सूद ने लिखा कि किसान हैं तो हम हैं. उनके इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. सोनू के इस कदम पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई ट्विटर यूजर्स हमेशा की तरह उनसे मदद मांग रहे हैं.
बता दें, इससे पहले 5 दिसंबर 2020 को भी सोनू सूद ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि किसान का दर्जा मां-बाप से कम नहीं है. सोनू सूद की इस बात ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसके अलावा 3 दिसंबर 2020 को सोनू सूद ने एक ट्वीट में लिखा था कि किसान हैं हिंदुस्तान. सोनू से पहले भी कई सेलेब्स किसानों के समर्थन में खड़े हुए हैं. सोनू सूद भी पंजाब से आते हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की काफी मदद की. अभी भी लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी है.
इस बीच दिलजीत दोसांझ ने भी लोगों का दिल जीता है. कई लोगों ने दिलजीत की सोनू सूद से तुलना भी कर दी. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी किसान आंदोल का समर्थन किया है. वहीं पंजाबी इंडस्ट्री के सभी एक्टर्स भी किसानों का खुल कर समर्थन कर रहे हैं.
बता दें, किसान आंदोलन इस वक्त देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. किसानों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ की घोषणा की है. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो आंदोलन तेज किया जाएगा और राष्ट्रीय राजधानी आने वाले और मार्गों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा