कुपवाड़ा में पुलिस के काफिले पर ग्रेनेड से हमला
कुपवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने पुलिस के काफिले पर हमला कर दिया है. आतंकवादियों ने ग्रेनेड से पुलिस टीम पर हमला किया. हमला करके आतंकी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस इस वक्त आतंकियों की तलाश कर रही है.
कुपवाड़ा आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि ग्रेनेड से हमला करने के बाद आतंकी भाग गए हैं. ग्रेनेड पुराना था इसलिए वह नहीं फटा. हमले में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें कि आतंकियों ने शुक्रवार को नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बस स्टैंड के पास जम्मू-कश्मीर पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया. लेकिन ग्रेनेड नहीं फटा. आतंकियों का हमला नाकाम हो गया.
जान लें कि सुरक्षाबलों ने इस वक्त कुपवाड़ा में बस स्टैंड के आसपास के पूरे इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबल इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आतंकियों का बचना नामुमकिन है.