केरल सोना तस्करी :ULCCS के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
केरल में सोना तस्करी सहित कई अन्य मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने अपना रुख यूरालुंग लेबर कांट्रैक्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (ULCCS) की ओर किया है। सोमवार को उसने यूएलसीसीएस कार्यालय पर छापेमारी की। इस मामले में यूएलसीसीएस के चेयरमैन ने एक बयान जारी कर कहा कि यहां ईडी द्वारा छापेमारी करने की बात गलत है।
हां, ईडी के यहां आने की बात सही है। अफसरों ने अंदर आकर रिकॉर्ड की जांच की है। यूएलसीसीएस एशिया में बड़ी श्रमिक सहकारी समितियों में से एक है। यह निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास का कार्य करती है। सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार केरल मुख्यमंत्री कार्यालय के निलंबित मुख्य सचिव शिवशंकर का संकट काफी बढ़ गया है।
हाई प्रोफाइल तस्करी के इस मामले में कस्टम विभाग उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है। सोमवार को कस्टम विभाग ने कोर्ट में अर्जी देकर उनकी रिमांड अवधि को सात दिनों के लिए और बढ़ाने की मांग की है।