कोरोना टीका लगवाने पर मिल रहे टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे उपहार
Covid19 Vaccination: कोरोना नए स्वरूप Omicron के रूप में फिर से डराने लगा है. देश में इसी साल अप्रैल-मई में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Corona Delta Variant) ने कई लोगों को असमय मौत के घाट उतार दिया था. करोड़ों लोग संक्रमित हुए. हालांकि,
ज्यादार लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों में लौट गए, लेकिन कोरोना बहुत से लोगों को सिर्फ यादों में छोड़ गया है. कोरोना (Coronavirus) से बचने के लिए फिलहाल एकमात्र उपाय टीका है. देश में भले ही 120 करोड़ से ज्यादा टीके (Covid Vaccination) लग चुके हों, लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं,
जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं, जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है तो अब आपके पास कोरोना से छुटकारे के अलावा भी एक कारण है टीका लगवाने का. महाराष्ट्र (Maharashtra) में हिंगोली नगर परिषद टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए टीका लगवाओ पुरस्कार जीतने का अवसर पाओ ऑफर लेकर आयी है.
महाराष्ट्र के हिंगोली नगर परिषद ने लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत टीके की खुराक लेने वाले लोगों को एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे पुरुस्कार जीतने का मौका दिया जाएगा.
नगर परिषद के अधिकारियों ने गुरुवार को इस ऑफर की जानकारी दी. महाराष्ट्र में चंद्रपुर नगर इकाई ने भी इस महीने की शुरुआत में लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के वास्ते इसी तरह का कदम उठाया था. एक अधिकारी ने बताया कि हिंगोली जिले में अब तक टीके के पात्र लोगों में से 73 फीसदी ने पहली खुराक ली है
और 56 फीसदी ने दोनों खुराक ले ली हैं.नगर परिषद में कोविड-19 संबंधी ड्यूटी पर तैनात प्रोजेक्ट अधिकारी पंडित म्हास्के ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर हिंगोली के जिलाधिकारी (DM) जिंतेंद्र पापल्कर ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई थी और जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया था.