Western Times News

Gujarati News

कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली एक्ट्रेस बनीं शिल्पा शिरोडकर

नईदिल्ली: कोरोना वायरस के वैक्सीन का इंतजार हर किसी को है. देश में भी वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. वहीं कई देशों में बहुत सारे लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है.

सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाने के बाद एक तस्वीर पोस्ट करते हुए शिल्पा शिरोड़कर ने खुद ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, ”वैक्सीन लगवा लिया है और अब सुरक्षित हूं. Thank you UAE.”

आपको बता दें कि बहुत सारे देशों में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. ये अभिनेत्री दुबई में रहती हैं और वहां उन्होंने वैक्सीन लगवा लिया है. इस तरह शिल्पा बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बन गई हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवा लिया है.

आपको बता दें कि शिल्पा पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं. दोनों बहने एक साथ मनोरंजन की दुनिया में आईं थीं लेकिन शिल्पा फ़िल्मों में आ गयीं और नम्रता मॉडलिंग में.

शिल्पा शिरोडकर की फिल्मों की बात करें तो वो किशन कन्हैया, त्रिनेत्र, हम, दिल ही तो है, आँखें, पहचान, गोपी किशन, मृत्युदंड जैसी पॉपुलर फिल्मों में यादगार रोल कर चुकी हैं. उनकी आख़िरी फ़िल्म गज गामिनी थी. कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं शिल्पा शिरोड़कर, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी.

शादी के बाद उन्होंने काम छोड़ दिया. शादी के करीब 10 साल बाद उन्होंने टीवी का रुख किया है और ‘एक मुट्ठी आसमान’ सीरियल साइन किया.

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.