कोविंद ‘एयर इंडिया वन-बी777’ से चेन्नई रवाना
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मंगलवार को ‘एयर इंडिया वन-बी777’ से चेन्नई रवाना हुए। ‘एयर इंडिया वन-बी777’ में राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा है। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि कोविंद आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने भी जाएंगे। बयान में कहा गया, ‘‘ राष्ट्रपति की ‘एयर इंडिया वन-बी777’ में यह पहली यात्रा है। विमान में ईंधन की कम खपत होती है और इसमें बी747-400 की तुलना में लंबी रेंज है, जिसका इस्तेमाल इसी प्रकार के वीवीआईपी परिचालन के लिए किया जाता है।’’
बयान में बताया गया कि विमान का ‘इंटीरियर’ अत्याधुनिक है। इसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विशेष रूप से निर्मित किया गया है।
बयान में कहा गया कि पहली यात्रा के दौरान कोविंद ने पायलटों, चालक दल के सदस्यों और एयर इंडिया तथा भारतीय वायु सेना की पूरी टीम की देश के भीतर और विदेशों यात्रा के दौरान वीवीआईपी परिचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए सराहना की।