गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राष्ट्रीय समर स्मारक में वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली:- आज सुबह गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा नेशनल वॉर म्यूज़ियम पहुंचे। वहां उन्होंने म्यूज़ियम का दौरा किया और देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह म्यूज़ियम आज़ादी के बाद से लेकर अब तक विभिन्न युद्धों और मिलिट्री ऑपरेशंस में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनवाया गया है।
राज्यपाल ने मेमोरियल की विज़टिर डायरी में लिखा, “मैं अपने राष्ट्र के वीर सैनिकों के सम्मान में नतमस्तक हूं जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की रक्षा करते हुए अपना मूल्यवान जीवन बलिदान कर दिया। मैं अपने शहीद सैनिकों के परिवारों की ताक़त को भी सलाम करता हूं।
भारतीय सेना की हरी, सफेद और नीली यूनिफॉर्म में तैनात ये पुरुष और महिला सैनिक हमारे सम्मान के पात्र हैं। राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम जीवनभर ऋणी रहेंगे”।