गुजरात में भाजपा ने सभी 8 सीटों पर जीत किया दर्ज
11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों और बिहार के एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की आठ, उत्तर प्रदेश की सात, मणिपुर की चार, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नागालैंड की दो-दो सीटें तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं.
गुजरात विधानसभा उपचुनाव में सभी 8 सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है. अबदासा, डांग, धारी, गधडा, कपरदा, करजन, लिमबडी और मोरबी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है.
इसके साथ ही बिहार की एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं. यह उपचुनाव मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है. सबसे ज्यादा 28 सीटों पर यहीं उपचुनाव हुए हैं. इन सीटों पर 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर है.
झारखंड के 2 विधानसभा सीट दुमका और बेरमो में हुए उपचुनाव में दुमका विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति माेर्चा नीत गठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन और बेरमो सीट पर कांग्रेस नीत गठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह विजयी हुए. दोनों ही सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को शिकस्त दी है.