गुजरात में विदेश से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी
कोरोना फिर रूप बदल कर दुनिया को डरा रहा है. दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के तेजी से रूप बदलने वाले वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की वजह से पूरी दुनिया डरी हुई है. इधर केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है.
इस बीच गुजरात में कोरोना के नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए विदेश से आने वालों के लिए कोरोना जांच जरूरी कर दिया गया है. अब बाहर से आने वालों के लिए आरटी- पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा.
वहीं, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला राज्य महाराष्ट्र भी सतर्क है. ‘ओमिक्रॉन’ पर आगे के दिशा निर्देश बनाने के लिए बीएमसी ने बैठक बुलाई है. वहीं, कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक बुलाई गई है.