Western Times News

Gujarati News

गुर्जर एवं किसान आंदोलनों के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ और विशेष ट्रेनें प्रभावित

Files photo

राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण, राजस्थान के हिंडौन सिटी-बयाना खंड के बीच ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है।

इस आंदोलन के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में, डुमरिया-फतेह सिंहपुरा खंड के बीच रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया है। इसी तरह पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उपरोक्‍त आंदोलनों की वजह से पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और तदनुसार शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार, इन प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :-

1). 9 नवम्‍बर, 2020 की ट्रेन संख्‍या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग भरतपुर- बांदीकुई -जयपुर- सवाई माधोपुर के रास्ते चलाया जाएगा।

2). 11 नवम्‍बर, 2020 को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 00902 जम्‍मू तवी-बांद्रा टर्मिनस पार्सल विशेष ट्रेन अम्‍बाला कैंट जं. स्‍टेशन से चलेगी तथा अम्‍बाला कैंट जं. एवं जम्‍मू तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

3). 9 नवम्‍बर, 2020 की ट्रेन संख्‍या 00901 बांद्रा टर्मिनस-जम्‍मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन अम्‍बाला कैंट जं. स्‍टेशन तक चलेगी तथा अम्‍बाला कैंट जं. एवं जम्‍मू तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

4). 9 नवम्‍बर, 2020 की ट्रेन संख्‍या 02917 अहमदाबाद-हज़रत निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी के रास्ते चलाया जायेगा।

5). 9 नवम्‍बर, 2020 को छूटी ट्रेन संख्‍या 02947 अहमदाबाद-पटना स्‍पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर-जयपुर- भरतपुर के रास्ते चलाया जायेगा।

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.