घरेलू सेक्टर में विमानन कंपनियां 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी
केंद्र सरकार ने घरेलू विमानन कंपनियों की क्षमता उपयोग को लेकर लगे प्रतिबंध (Restriction) को हटा दिया है। आज से घरेलू सेक्टर में विमानन कंपनियां 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी।
मौजूदा समय में डोमेस्टिक सेक्टर में कंपनियां सिर्फ 85 प्रतिशत क्षमता के साथ ही उड़ान भर सकती हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग नियम के चलते सरकार ने यह प्रतिबंध लगाया था।सरकार के प्रतिबंध हटाने के इस फैसले से यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। इसका सीधा असर हवाई यात्रा की टिकट पर पड़ सकता है।
अभी क्षमता कम होने की वजह से एयरलाइन कंपनियों को टिकट की कीमत अधिक रखनी पड़ रही थी, जिसमें अब राहत दी जा सकती है।