छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लागू होगा 10 दिनों का लॉकडाउन
कोरोना के मामले लगातार देश भर में बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी मामले बढ़ रहे हैं. वहीं राजधानी रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने जिले में 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. यह लॉकडाउन 9 अप्रैल से शुरू होगा.
भारत में नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,15,736 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल इन आठ राज्यों में कोविड के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में वृद्धि हुई है। कुल नए मामलों का 80.70 प्रतिशत मामले इन्हीं आठ राज्यों में दर्ज हुए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 55,469 नए मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए। इसके बाद, छत्तीसगढ़ में 9,921 और कर्नाटक में 6,150 नए मामले दर्ज किए गए।
आज सुबह 7 बजे तक मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार 13,32,130 सत्रों में 8,70,77,474 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 89,63,724 स्वास्थ्य कर्मचारियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी गई है और 53,94,913 स्वास्थ्य कर्मचारियों को दूसरी खुराक दी गई है।
इसके अलावा, 97,36,629 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (एफएलडब्ल्यू) को पहली खुराक और 43,12,826 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक दी गई है। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,53,75,953 लाभार्थियों को पहली खुराक और 10,00,787 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। 45 से 60 साल उम्र के 2,18,60,709 लाभार्थियों को पहली खुराक और 4,31,933 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है।