छत्तीसगढ में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
पाकुड़, पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मनोज मुरमू को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने रविवार को कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात मनोज मुरमू लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के अपने गाँव इचाघुटु, सुरूजबेड़ा में देखा गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में गठित टीम ने देर रात उसके घर में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आज अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।