जबलपुर – सोमनाथ का ‘मालिया हाटीना’ तथा दादर- भुज स्पेशल का सामाखियाली स्टेशन पर स्टॉपेज
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 09115/ 09116 दादर -भुज स्पेशल का सामाखियाली स्टेशन पर तथा 01463 /01464 व 01465/01466 जबलपुर- सोमनाथ स्पेशल का मालिया हाटीना स्टेशन पर 15 अक्टूबर 2020 से ठहराव प्रदान किए जा रहे हैं।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार ट्रेन नंबर 09115/ 09116 दादर -भुज स्पेशल उक्त दिनांक से सामाखियाली स्टेशन पर ठहरेंगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01463 /01464 तथा 01465/01466 जबलपुर- सोमनाथ स्पेशल 15 अक्टूबर 2020 से मालिया हाटीना स्टेशन पर में ठहराव प्रदान किए जा रहे हैं।