जानिए कोन से राज्यने 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च 2021 तक बंद का फैसला लिया
भोपाल : कोरोना महामारी की वजह से स्कूल नियमित तौर पर नहीं खुल रहे हैं। अलग अलग राज्य सरकारों ने स्कूलों को खोले जाने का फैसला किया है,हालांकि कोरोना वायरस की फैलाव की वजह से व्यवधान भी आ रहा है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार मे स्कूलों के संबंध में बड़ा फैसला किया है। कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा।
शिवराज सिंह सरकार का कहना है कि 10वीं और 12 वीं के बोर्ड एग्जाम होंगे। लेकिन 9वीं और 11वीं के लिए हफ्ते में एक या दो दिन ही चलाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के साथ साथ हमें यह देखना होगा कि स्कूली शिक्षा को किस तरह से बिना बाधा के चलाया जा सकता है। सरकार इस संबंध में हर 15 दिन पर समीक्षा करेगी और हालात के मुताबिक आगे का फैसला किया जाएगा।
5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं, मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा एक से लेकर आठ तक प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी में छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है, इसलिए बेहतर व्यवस्था के साथ सरकार सामने आ रही है। सरकार की कोशिश है कि कोरोना काल में शैक्षणिक जगत में कुछ इनोवेटिव पहल भी हो ताकि वो आगे के लिए रास्ता बन सके।