जॉन अब्राहमने “सत्यमेव जयते 2” का फर्स्ट लुक किया शेयर
मुंबई: लॉकडाउन के नियमों में छूट मिलने के बाद कई फिल्ममेकर्स और प्रोक्डकशन हाउस ने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपना काम कर शुरू कर दिया है. डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने लॉकडाउन के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की स्क्रिप्ट को निखारने में वक्त बिताया. इस फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में होंगे और इस बार लखनऊ से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे.
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया है. जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया पर के जरिए फिल्म पोस्टर शेयर किया है. इसमें जॉन अब्राहम काफी दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं. इसमें उन्होंने भगतसिंह स्टाइल में मूंछे रखी हुई हैं और कंध में पर हल रखकर हाथ में पकड़ा हुआ है. उनके शरीर पर जख्म के गहरे निशान भी दिख रहे हैं.
‘सत्यमेव जयते 2’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. जॉन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,”जिस देश की मैया गंगा है, वहां खून भी तिरंगा है! सत्यमेव जयते ईद 2021 में 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” फिल्म में जॉन अब्राहम के अपॉजिट दिव्या खोसला कुमार भी होंगी. फिल्म को टी-सीरिज और एम्मे एंटरेटनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं.
साल 2018 में मिलाप और जॉन ने ‘सत्यमेव जयते’ बनाई थी. फिल्म को सक्सेसफुल हुई थी. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ आएशा शर्मा थी. जिनकी परफॉर्मेंस को कापी सराहा गया था. इस फिल्म की कहानी मुंबई में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ नेताओं, उद्योगपतियों और आम लोगों से लड़ते हैं. इस बार की कहानी मुंबई से शिफ्ट होकर लखनऊ पहुंच गई है. अब जॉन लखनऊ में भ्रष्टाचार खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे.