Western Times News

Gujarati News

डीआरआई ने तूतीरकोरिन बंदरगाह पर 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की

डीआरआई ने तूतीरकोरिन बंदरगाह पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की 300 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन जब्त की

वीओसी बंदरगाह, तूतीकोरिन पर कंटेनर में एक आयातित कन्साइनमेंट में छिपाकर कोकीन लाने से जुड़ी गुप्त सूचना के आधार पर, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने कंटेनर को रास्ते में ही पकड़ लिया, जिसमें लकड़ी के लट्ठे लाए जाने की घोषणा की गई थी। संदिग्ध कंटेनर मूल रूप से पनामा से चला था, जो एंटवेर्प और कोलम्बो बंदरगाहों के रास्ते लाया गया।

जांच में संदिग्ध कंटेनर में लकड़ी के लट्ठों की कतारों के बीच 9 बैग पाए गए। इन बैगों को खोलने पर उनमें पैकिंग सामग्री की कई परतों में लिपटी 302 सफेद कम्प्रेस्ड रंग की ईंटें मिलीं। इस निषिद्ध पदार्थ का वजन 302 किलोग्राम था और इसके संदिग्ध रूप से कोकीन होने की आशंका है। इस निषिद्ध पदार्थ के साथ लकड़ी के लट्ठों को भी एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।

इस खेप के मूल स्थान और छिपाकर लाए गए मादक पदार्थों के बारे में आगे की जांच की जा रही है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.