ड्रग मामले में गिरफ्तार फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी की मेडिकल आज जांच
मुंबई में फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी और चार ड्रग पेडलर्स जिन्हें कल ड्रग से संबंधित मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था, उन्हें उनकी मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने फिरोज नाडियाडवाला को भी तलब किया है।
बता दें कि बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में रविवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया है। मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर बानखेड़े ने इस संबंध में जानकारी दी थी। इसके साथ-साथ एनसीबी ने फिरोज नाडियाडवाला पूछताछ के लिए समन भेज दिया। साथ ही एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने फिरोज के घर पर छापेमारी की थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिरोज नाडियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद हुए हैं। समीर बानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने मुंबई में शनिवार को 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें फिरोज नाडियाडवाला का घर भी शामिल था। इस दौरान एनसीबी ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था।
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मादक पदार्थ तस्करों और बॉलीवुड हस्तियों के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही एनसीबी ने पिछले महीने एनसीबी ने इस मामले में अभिनेत्री दीपिका, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए थे। केन्द्रीय एजेंसी राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।