Western Times News

Gujarati News

तमिल एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, सीलिंग से लटकी लाश मिली

तमिल की एक लोकप्रिय अभिनेत्री वीजे चित्रा को आज सुबह चेन्नई के बाहरी इलाके में एक होटल में मृत पाया गया उनके आकस्मिक निधन ने अभिनेत्री के प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार को झकझोर दिया है। वह 28 की थी।

तमिल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती चित्रा ने खुदकुशी कर ली है. होटल के कमरे में उनका शव लटका पाया गया है. आपको बता दें अभिनेत्री का शव होटल के कमरे से बरामद कर लिया गया है. वीजे चित्रा की उम्र महज 28 साल थी. उन्होंने हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी.

एएनआई के मुताबिक, पुलिस मौत की वजह का पता लगा रही है उसका शव बरामद कर शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया फिलहाल जांच जारी है।

चित्रा ने लोकप्रिय टीवी शो ‘पांडियन स्टोर्स’ में मुलई की भूमिका निभाई। जैसे ही यह खबर टूटी, ट्विटरिया ने दुख व्यक्त किया और RIPChitra ट्रेंड करने लगा, प्रशंसकों ने परिवार के लिए कॉन्डो लैन्स को बढ़ाया और उसकी मौत की खबर से चौंक गए।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीजे चित्रा ने मंगलवार को ईवीपी फिल्म सिटी में शूटिंग पूरी कर ली थी और लगभग 2.30 बजे अपने होटल में वापस आ गईं जहां वह अपने फाइनेंस हेमंत के साथ रह रही थीं। अभिनेत्री के परिवार ने कोई बयान जारी नहीं किया है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.