थल सेनाध्यक्ष ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा किया
थल सेनाध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे ने आज सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा किया और इन इलाकों में सुरक्षा स्थितियों का जायज़ा लिया। उनके साथ उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी और फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कमांडिंग जनरल अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी.के. मेनन भी मौजूद थे।
जनरल नरवणे ने इन क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों से मुलाक़ात की और कठिन परिस्थितियों तथा कठोर मौसम के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में सीमाओं की रक्षा में मुस्तैद रहने पर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी दृढ़ता एवं उच्च मनोबल के लिए सराहना की।
फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कमांडिंग जनरल अधिकारी ने सेना प्रमुख को इन इलाकों की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सेना प्रमुख 28 अप्रैल, 2021 को वापस लौटेंगे।